उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
बसडिलिया के तीन युवकों का डेल्ही क्रिकेट लीग में अंडर 19 में हुआ सेलेक्शन, क्षेत्र में खुशी का माहौल
May 31, 2018 1:58 pm
जीएच कादिर
डुमारियागंज-सिद्धार्थनगर । तहसील के बसडिलिया गाँव के तीन युवाओं का डेल्ही क्रिकेट लीग में अंडर 19 वर्ग में सेलेक्शन हुआ है । इन युवाओं ने अपने टैलेंट और जज्बे को ताकत बनाकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है ।
मेराज फारूकी का तेज़ गेंदबाज के रूप में,
जबकि सरफराज फारूकी एवं
रेहान फारूकी का बल्लेबाज़ी में सेलेक्शन हुआ है । खास बात है कि इन क्रिकेटरों के परिवार मधयम श्रेणी में आते हैं । इन तीनों युवाओं ने डुमरियागंज के जीजीआईसी ग्राउण्ड पर कड़ी मेहनत के साथ सुबह शाम प्रैक्टिस किया। कॉमन बात यह है कि इन होनहार युवाओं ने पीआईसी डुमरियागंज से इण्टर की परीक्षा 2017 में पास किया फिर इन्होंने DLCL की तैयारी शुरू कर दी। शुरूआत में काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना । कड़ी मेहनत और लगन के बल पर 29 को दिल्ली में इनका ट्रायल हुआ और इनका सेलेक्शन हो गया। इन युवाओं को डुमरियागंज के बडहरा और कुर्थीडीहा गाँव के रहने वाले दो के छात्रो जोजीशान अहमद खान,छात्र नेता NSUI और खान अनिसुर्रहमान ने हर सम्भव मदद रहने और खाने के रूप में किया ।
इनके चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।