एसपी राकेश शंकर ने संभाला चार्ज, बोले; अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे
October 17, 2016 3:32 pm
सिद्धार्थनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने रविवार को चार्ज संभाल लिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप वह कार्य करेंगे और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसपी राकेश शंकर ने बताया कि उनके लिए यह जिले अंजान नहीं है। वह यहां पहले भी काम कर चुके हैं। इसलिए पुलिसिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। हमारा मकसद त्वरित न्याय देना होगा।
आपको बता दें कि राकेश शंकर इससे पहले इसी जिले में अपर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उनके कार्यकाल को काफी सराहा गया था। खासतौर पर उनके द्वारा महिलाओं के लिए चलाया गया अभियान आज भी चल रहा है।