उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
बिस्कोहर की 8 वर्षीय सानिया ने रखा लगातार 13 वाँ रोज़ा, पूरे रमज़ान महीने का है इरादा, अल्लाह की इबादत की पेश कर रही है मिसाल
May 30, 2018 2:05 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
इटवा-सिद्धार्थनगर । इरादे और इच्छा जब बुलंद हो तो उम्र आड़े नहीं आती है , सफ़र कितना ही कठिन क्यों न हो मंज़िल पर पहुँच ही जाते हैं , कुछ इसी तरह बिस्कोहर की 8 वर्षीय सानिया ने इस पवित्र महीने रमज़ान में कर दिखाया है । भीषण गर्मी गर्मी और तपिश जहाँ बड़े बड़े लोगों की हलक सूखा देती है वहीं सानिया ने लगातार 13वाँ रोज़ा रखकर एक मिसाल पेश कर डाली है कि अल्लाह के बताए रास्ते पर कैसे चला जाता है ।
इटवा तहसील के ऐतिहासिक कस्बे बिस्कोहर के मरहूम महमूद प्रधान की 8 वर्षीय बेटी सानिया लगातार 13 रोज़ा रखकर एक मिसाल पेश किया है । सानिया के भाई युवा सपा नेता मोहम्मद नईम राईनी ने बताया कि बहन की ज़िद थी कि वह रोज़ा रखेगी, लेकिन उसकी छोटी उम्र को देखते हुए परिवार वालों ने पहले मना किया लेकिन उसके जज़्बे और विश्वास के आगे हम लोगों ने रोज़ा रखने के लिए हामी भर दी और नतीजा यह है कि वह लगातार13 वाँ रोज़ा रह चुकी है । सानिया का इरादा है कि बाकी बचे रमज़ान का पूरा रोज़ा रखेगी । सानिया के रोज़े से परिवार और करीबियों में खुशी की लहर है । हर कोई इस भीषण गर्मी में उसके सब्र और त्याग की मिसालें पेश कर रहा है ।