अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसमाजसिद्धार्थनगर
हल्लौर में ग़रीब पात्र गृहस्थी की सूची से किया नाम गायब, मुख्यमंत्री से की शिकायत
May 27, 2018 5:13 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत हल्लौर के निवासियों ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया है , जिसमें आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के राशन कार्डों में जबरदस्त हैरा फेरी की जा रही है , इस काम में पूर्ति कार्यालय में कार्यरत एक प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका है ।
गांव निवासी शाहिद रिज़वी ,शबरेज़, तनवीर, हेलाल, प्रिंस ,अकमल आदि ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि पात्र गृहस्थी में जबरदस्त खेल यहां पूर्ति कार्यालय से हो रहा है, जिसमे अकारण नाम काट दिया जा रहा है, नाम बढ़ा दिया जा रहा है, कभी नाम किसी कोटेदार के यहाँ तो कभी किसी कोटेदार के यहाँ बताकर ग़रीबो को दौड़ाया जा रहा है । इन लोगों ने पूर्ति कार्यालय में कार्यरत एक प्राइवेट कर्मी पर आरोप लगाते हुए न्याय की माँग करते हुये आरोपियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की गई है , और पात्रों को न्याय देने की मांग की गई है ।