ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180524_171110449-600x450

ढेबरुआ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मूर्ति चोरों को किया गिरफ्तार, कीमती मूर्ति बरामद

 

PhotoPictureResizer_180524_171110449-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। जिले की ढेबरूआ थाने की पुलिस ने मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता पाई है । 15 दिन पूर्व  इटवा के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र से तकरीबन एक करोड़ की राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी का पर्दाफाश करते हुए मूर्ति के साथ चार तस्करो को भी गिरफ्तार कर लिया या है। जिनमें दो नेपाल के है। गिरफ्तारी गुरुवार शाम पांच बजे नेपाल बार्डर पर की गई बताई जा रही है। घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को एसपी धर्मबीर सिंह ने 10 हजार का इनाम दिया है।

गुरुवार को सिद्धार्थनगर में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिद्धार्थनगर, डा.धर्मवीर सिंह ने बताया कि एसओ ढेबरुआ अखिलानंद उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली की कि 9 अप्रैल को त्रिलोकपुर थाने के बुढ़ऊ गांव के मंदिर से चुराई गई अष्टधातु की प्रचीन मूर्तियों को लेकर मूर्तिचोर बढ़नी टाउन के कल्लनडिहवा मुहल्ले की बाग में मौजूद हैं और वह उसे नेपाल ले जाने की तैयारी में है। वहां से नेपाल की सीमा लगभग सटी हुई है।

एसपी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण सूचना के बाद एसओ अखिलानंद के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने बाग को घेर लिया। जहां मोटर साइकिल में लटके झोले से मूर्ति बरामद हुई। इसी के साथ पुलिस ने जाकिर हुसैन समय प्रसाद दोनो निवासी बढ़नी व जीशान और सुहेल निवासी कुष्णानगर नेपाल को गिरफ्त में ले लिया। पांचवा अभियुक्त भोला कुर्मी भागने में कामयाब रहा।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि राधा कृष्ण की ये मूतियां त्रिलोकपुर थाने के बुढऊ गांव से चुराई गयी थी। इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि मूर्ति तस्कर इस मूर्ति को 24 अगस्त 2010 को भी चोरी कराने में सफल हो गये थे, मगर वह तीन दिन बाद ही बरामद कर ली गई थी। जाहिर है कि इस कीमती मूर्ति पर तस्कर अरसे से निगाह लगाये हुए है। पुलिस कप्तान ने घटना में लगे सभी पुलिसजनों को 10 हजार का इनाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india