अपराधबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज के मल्हवार गांव में छत गिरने से मजदूर की मौत , दूसरे की हालत चिंताजनक
November 3, 2016 10:38 am
संवादाता
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव के आजाद नगर चौराहे पर एक पुराना घर मज़दूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था । तोड़ते समय अचानक छत का एक हिस्सा मजदूरों पर गिर पड़ा । जिसमें दो मजदूर गंभीर रुप से घायल गये मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाने लगे । बताया जाता है घायलों को बेवां सरकारी अस्पताल ले जाते समय गम्भीर रूप से घायल 03 वर्षीय नूरुल्लाह 30 की रास्ते में ही मौत हो गई । जबकि दूसरे घायल 45 वर्षीय रमजान अली की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बस्ती रिफर कर दिया है । इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । मजदूरों के परिवार में कोहराम मचा है । लोगों में तरह तरह की अफवाहें फैली हुई है।सूचना मिलने पर पुलिस के भी पहुंचने की खबर है ।