ताज़ा खबर

IMG_2018-05-21_20-12-53-600x450

व्यक्ति विशेष : डुमरियागंज की सियासत में चमकदार सियासी चेहरे हैं सच्चिदानंद पांडेय, कांग्रेस को उनसे है बहुत उम्मीद

IMG_2018-05-21_20-12-53-600x450

जीएच क़ादिर “प्रभाव इंडिया” के लिए

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज के कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय की पार्टी के प्रति निष्ठा और समाजसेवा के सभी क़ायल हैं । उनकी वाकपटुता और भाषण शैली ने सभी का मन मोहा है , विषम परिस्थितियों में वह काँग्रेस से डुमरियागंज में अपनी पत्नी को जिला पंचायत भी बनवाया है, लेकिन पार्टी में वह मुकाम अबतक नही मिल पाया जिसके वह हक़दार हैं ।
डुमरियागंज काँग्रेस में पंडित सच्चिदानंद पांडेय के बारे में यह आम है कि वह 24 घंटे सामाजिक पेशेवर हैं । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जनपद सिद्धार्थनगर मुस्लिम और ब्राह्मण बाहुल्य इलाका है , अगर कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहम्मद मुकीम और पंडित सचिदानंद पांडेय को साथ रखकर मतदाताओं के बीच मे जाया जाए तो उल्लेखनीय परिणाम कांग्रेस के लिए आ सकते है । यहाँ दोनों नेताओं के साथ रखने का आशय राजनीति के जानकार यह मानते हैं कि पूर्व सांसद मोक़ीम लोकससभा प्रभारी हैं तो सच्चिदानंद को ज़िले का अध्यक्ष बना देना चाहिये , जिससे ब्राह्मण समाज मे प्रतिभाशाली व्यक्ति के प्रति एक संदेश जाता ,जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता ।
वैसे सच्चिदानंद पांडेय को जब भी मौका मिला है या पार्टी ने जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी है सभी का उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया है । सचिदानंद पाण्डेय की भाषण शैली लोगों को जहाँ काफी प्रभावित करने वाली है वही दोनों समुदायों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है । उन्होंने डुमरियागंज में 2005 में अपनी पत्नी कांति पांडेय को जिला पंचायत सदस्य बनवाया तो 2017 में भी पत्नी को कांग्रेस टिकट से जीत दिलवाया ।
क्षेत्र के शबी, इमरान, राजू, उज्ज्वल, जमील, रमेश , महेश आदि का कहना है कि मेहनती और ज़मीन से जुड़े नेता सच्चिदानंद पांडेय का कांग्रेस पार्टी समुचित सहयोग यदि लेती है तो निश्चित रूप से पार्टी हित में ही होगा । वहीँ बड़ी विनम्रता से अपना पक्ष रखते हुए सच्चिदानंद पांडे का कहना है कि  पार्टी जो दायित्व सौंपेगी उसका वह अक्षरसः पालन करेंगे । फिलहाल वह गांव गांव जनता के बीच में जाकर पार्टी और संगठन को मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india