उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
Breaking : सपा के कद्दावर नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा पार्टी ने टिकट दिया तो लड़ेंगे चुनाव, डुमरियागंज में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
May 14, 2018 5:41 pm
जीएच कादिर ‘की रिपोर्ट’
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में दो बार विधान सभा अध्यक्ष रह चुके माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो डुमरियागंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं ।
एक विशेष भेंट में प्रभाव इंडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव नफरत और प्रेम के दरम्यान होगा । जिसे देश से प्रेम होगा वह नफ़रतों से दूर रहेगा । इटवा से 6 बार विधायक रह चुके सपा के कद्दावर नेता श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह चुनाव लड़ेंगे । पार्टी का जो आदेश होगा वह शिरोधार्य है । उन्होंने कहा कि मौजूदा समय गठबंधन की राजनीति का है । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा ।
श्री पांडेय ने आगे कहा कि भाजपा नफरत की सियासत कर रही है, चार वर्षों की नाकामी को छिपाने के लिए बेवजह के मुद्दे उछाल कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है । अंत मे उन्होंने कहा कि जनता सब जान गई है , अबकी उन्हें सबक सिखाएगी ।