उत्तर प्रदेशराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर के भाजपा ज़िला अध्यक्ष को हटाया गया, लालजी त्रिपाठी को मिला यह पद
May 14, 2018 4:20 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष के पद पर बदलाव करते हुए लालजी त्रिपाठी उर्फ़ पीढ़ा बाबा को को नया ज़िला अध्यक्ष बनाया गया है । उन्हें यह पद रामकुमार कुंवर को हटा कर सौंपा गया है । इस आशय का एक लेटर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ द्वारा जारी किया है । इस बारे में नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष श्री लालजी त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन बखूबी करेंगे , संगठन को और सक्रिय करेंगे । पार्टी के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे ।