Breaking : अभी अभी डुमरियागंज-बस्ती मार्ग के बनगंवा चौराहे पर जबरदस्त एक्सीडेंट, 2 बाइक सवार की हालत नाजुक
May 13, 2018 2:18 pm
शाहिद रिज़्वी
डुमरियागंज । अभी अभी बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर बंनगवा चौराहे पर जबरदस्त अक्सीडेंट की खबर मिली है जिसमें दो बाइक सवार को गंभीर चोट आई है । बताया जाता है कि घायल तिलगडिया गाँव के रहने वाले हैं । घायलों के नाम के गानों के नाम का पता नहीं चल पाया चल पा रहा है क्योंकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं और बेहोश हैं । मौके पर भारी भीड़ जमा है । सड़क के दोनों तरफ ट्रक खड़े होने से आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं । बताया जाता है कि बाइक सवारों द्वारा एक महिला के बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना घटित हुई ।