पत्रकार ज़ामिन रिज़्वी ने अवैध मिट्टी खनन और बिना काग़ज़ात के दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया , दिया शिकायती पत्र
May 11, 2018 4:04 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज । क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सड़कों पर धमा चौकड़ी को लेकर पत्रकार एवं वरिष्ठ समजसेवी ज़ामिन रिज़्वी ने एसडीएम डुमरियागंज को शिकायती पत्र देकर अवैध संचालन पर रोक की मांग की है ।
अपने शिकायती पत्र में ज़ामिन रिज़्वी ने उपजिलाधिकारी को लिखते हुए कहा है कि इस समय सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां मिट्टी भर कर सड़को पर ऊधम मचाये हुए हैं । बिना लाइसेंस के ड्राइवर और लीगल काग़ज़ात के बग़ैर यह ट्रैक्टर चालक रास्ता चलना परेशान किये हुये है, स्कूलों, भीड़भाड़ इलाकों में बेहद तेज़ गति से यह लोग सरपट दौड़ते हैं , कोई ज़िम्मेदार पूछने वाला नहीं है, इस अवैध खनन और गैरकानूनी संचालन पर तत्काल रोक लगे । श्री ज़ामिन ने कहा कि थॉमस स्कूल हल्लौर के सामने हालात और भी खराब इन ट्रैक्टर चालकों ने कर रखा है । उन्होंने यहां स्पीड ब्रेकर की भी मांग की है ।