अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Breaking : बेवां सरकारी अस्पताल के सामने निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही का लगा आरोप , मरीज़ की हुई मौत, थाने में डॉक्टर के विरुद्ध दी गई तहरीर
May 8, 2018 10:36 am
प्रभाव इंडिया न्यूज
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । तहसील क्षेत्र के बेवां सरकारी अस्पताल के ठीक सामने प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे एक चिकित्सक पर मरीज़ को लापरवाही से देखने की वजह से मौत होने का आरोप लगाया गया है । साथ ही चिकित्सक पर तीमारदारों को मारने पीटने का आरोप लगाते हुए डुमरियागंज थाने में तहरीर दी गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बेवां अस्पताल गेट के ठीक सामने अपनी निजी प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सक डॉक्टर विनोद मिश्रा को दिनेश सोनी पुत्र जगदम्बा प्रसाद ग्राम महुआ बाज़ार , थाना उतरौला जनपद सिद्धार्थनगर अपने पिता जगदम्बा प्रसाद को मंगलवार को एक बजे के आसपास इलाज के लिए ले गए थे , जहाँ पर चिकित्सक की लापरवाही से उनके पिता की मौत हो गई, ऐसा मृतक के पुत्र सोनी ने आरोप लगाया है ।
पूरा वाक़या कैसे घटित हुआ है, इस आशय का एक प्रार्थना पत्र सोनी पुत्र जगदम्बा ने डुमरियागंज थाने में देते हुए कहा है कि आरोपी चिकित्सक डॉ विनोद मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई की जाए । सोनी ने जो शिकायती पत्र थाने में दिया है , वह उन्हीं के शब्दों में इस प्रकार है ।
निवेदन है कि मैं दिनेश सोनी पुत्र जगदंबा प्रसाद ग्राम महुआ बाजार थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का निवासी हूं महोदय मैं अपने पिता जगदंबा प्रसाद जोकीहाट अटैक के मरीज थे उनकी दवा के लिए व्यवहार में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे विनोद मिश्रा MD के पास लाया था प्राथमिक उपचार करने के बाद तभी मेरे पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर जब डॉक्टर साहब को बताया तो देखने से इनकार करने लगे और जब हमारे परिवार वालों ने रोते हुए दोबारा डॉक्टर के पास गए तो गाली देने लगे और अपने स्टाफ के लोगों को बुलाकर पल्ला बंद करके हमारे परिवार वालों को मारने पीटने लगे मेरे पिता को रिफर नहीं किए और जिंदा कोही मृत घोषित कर दिया महोदय मारपीट में हमारे भाई का गले का चैन भी स्टाफ के लोगों में से किसी ने छीन लिया अतः आपसे निवेदन है कि उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।
डॉक्टर विनोद कुमार मिश्रा के बारे में बताया जाता है कि बेवां सरकारी अस्पताल में कई वर्ष तैनात रहे, और यहीं बेवां चौराहे पर अपनी डिस्पेंसरी चलाते हैं, और वर्तमान में पता चला है कि वह गोरखपुर में तैनात हैं, लेकिन सोमवार को छोड़ कर प्रति दिन बेवां में बड़ी संख्या में मरीज़ देखते हैं ।
इस बारे में कोतवाल डुमरियागंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हंगामा की खबर पाकर वह मौके पर गए थे, अब चिकित्सक के विरुद्ध तहरीर मिली है, जिसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । वहीं डॉक्टर विनोद कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है ।