ताज़ा खबर

sonia-mulayam

सपा और कांग्रेस में महागठबंधन लगभग तय, सीटों के बंटवारे पर मंथन शुरू

 sonia-mulayam

राज्य मुख्यालय : सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह के साथ प्रशांत किशोर की 3घंटे तक चली मीटिंग में गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हुई.मुलायम ने प्रशांत को लखनऊ में 5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती समारोह के बाद बात आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया.कहा जा रहा है कि यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए सपा और कांग्रेस का गठबंधन होना तय है . वहीं, मंगलवार को ही दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे और उन्होंने शरद यादव और केसी त्यागी से पार्टी की रणनीति पर चर्चा की.28 अक्‍टूबर को शिवपाल यादव ने दिल्‍ली में अजित सिंह और प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी । इसमें शिवपाल ने महागठबंधन बनाने का प्रस्ताव दिया था । पीके ने मुलायम सिंह से हुई बातचीत का ब्‍यौरा राहुल गांधी के सामने रखा है कांग्रेस ने सपा से 125 विधानसभा सीट्स मांगी है जिस पर सपा को अपना निर्णय बताना है .बताया जा रहा है महागठबंधन में सपा को 260-280 ,कांग्रेस को 110-120 और लोकदल-12-17 सीट्स मिलने का फार्मूला तैयार हो रहा है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india