ताज़ा खबर

IMG_2018-04-24_17-42-52-600x450

बृजभूषण तिवारी समाजवाद का प्रतीक थे, कमज़ोर लोगों के लिये उन्होंने हमेशा उठाई आवाज़ : माता प्रसाद पांडेय, एक्स स्पीकर यूपी

 

IMG_2018-04-24_17-42-52-600x450

जीएच क़ादिर

 

सिद्धार्थनगर । समाजवादी अध्ययन केंद्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद रहे बृजभूषण तिवारी के पुण्यतिथि के पूर्व दिवस पर स्मृति सम्मान समारोह और गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बृजभूषण तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बृजभूषण तिवारी को समाजवाद का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया।ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की समस्याएं और चुनौतियां विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा की खेलों से ना केवल बच्चों का मानसिक विकास होता है बल्कि वह स्थाई रूप से भी स्वस्थ रहते हैं।खेल से जुड़े ताइक्वांडो और कराटे विधा की जरूरत बढ़ती जा रही है जिससे लड़कियों में आत्मरक्षा की भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम में ताइक्वांडो प्रशिक्षक विद्यासागर साहनी को उनके योगदान के लिए खेल कौशल में प्रशिक्षण हेतु प्रथम बृजभूषण तिवारी स्मृति सम्मान,अभिनंदन पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।इसके साथ  बॉलीबाल, ताइक्वांडो,ऊंची कूद,लम्बी कूद,डिस्कस थ्रो,गोला क्षेपण,हैंडबॉल सहित कई खेलों के 60 खिलाड़ियों को मेडल और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।जिला ताइक्वांडो संघ,जागृति स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों और एथलेटिक्स के खेल प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक यशभारती सम्मानित मणेंद्र मिश्रा मशाल ने कहा कि बृजभूषण तिवारी के निजी सचिव के रूप में देश दुनिया को समझने और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बखूबी समझ सका।उन्होंने हमेशा समाज को देने के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया था।यह आयोजन उनकी परंपरा का सम्मान और स्मृति को जीवित रखने की दिशा में शुरुआती प्रयास है।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता इब्राहिम बाबा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल से बच्चों को सम्मान और रोजगार का अवसर मिलता है।कार्यक्रम  की  अध्यक्षता श्री लालता प्रसाद चतुर्वेदी ने किया सम्मानित होने वाले प्रमुख रूप डॉ विमल द्विवेदी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव,देवेश मणि त्रिपाठी,सरवार अनवर,अरविंद गुप्ता, सोनू गुप्ता, महबूब आलम, शकील अहमद, जावेद खान, निजाम अहमद,करम हुसैन,डॉक्टर कयूम,जुग्गीराम राही,विनय शर्मा सहित कई खिलाड़ी  प्रमुख थे।

कार्यक्रम में मुरलीधर मिश्रा उग्रसेन सिंह अनूप यादव अंबिकेश श्रीवास्तव,गगन श्रीवास्तव, बृजेश द्विवेदी, ,अनुज उपाध्याय,अनिल श्रीवास्तव, रामअवतार, अमरेंद्र पांडे सहित अन्य की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india