अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
बेवां चौराहे पर कंटेनर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
April 24, 2018 2:44 am
जीएच कादिर की रिपोर्ट
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । मंगलवार तड़के मोर्निंग वाक पर निकले 26 वर्षीय राजू कॉस्मेटिक को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कंटेनर ने रौंद डाला, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना बेवां चौराहे पर बिस्सू के घर के सामने हुई है, भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने बेवां अस्पताल के सामने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।
इस दर्दनाक घटना की मिली जानकारी के अनुसार रोज़ की तरह मोर्निंग वॉक पर निकले 26 वर्षीय राजू कॉस्मेटिक जैसे ही बेवां चौराहे पर बिस्सू के घर के पास पहुंचे ही थे कि उतरौला की तरफ़ से तेज़ रफ़्तार से आ रही 18 चक्का कंटेनर ने रौंद डाला, जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई । कंटेनर एक्सीडेंट कर भाग रहा था , ग्रामीणों ने बेवां अस्पताल गेट के सामने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया । बताया जाता है की मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी उनके एक साल की एक बेटी भी है । मृतक राजू मूलरूप से महतिनिया के रहने वाले थे लेकिन कई वर्षों से बेवां में ही रह रहे थे । मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।