ताज़ा खबर

IMG_2018-04-22_14-37-24-600x450

स्व०बृजभूषण तिवारी की पुण्यतिथि के अवसर पर 24 अप्रैल को होगा सम्मान समारोह एवं खेल गोष्ठी का कार्यक्रम : मणेन्द्र

 

IMG_2018-04-22_14-37-24-600x450

जीएच क़ादिर

सिद्धार्थनगर । आगामी 24 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद,डॉ राममनोहर लोहिया के सहयोगी रहे स्व०बृजभूषण तिवारी की छठी पुण्यतिथि के पूर्व दिवस पर स्मृति सम्मान समारोह और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की चुनौतियाँ एवं समस्याएं विषयक गोष्ठी का आयोजन है किया गया है।यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में होगा। यह जानकारी समाजवादी अध्ययन केन्द्र के संस्थापक एवं यशभारती पुरस्कार से सम्मानित मरेंद्र मिश्रा मशाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पांडेय होंगे। बतौर वक्ता जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी के इब्राहिम बाबा और ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव विद्यासागर साहनी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक मणेंद्र मिश्रा मशाल ने बताया कि इस वर्ष पहली बार बृजभूषण तिवारी स्मृति सम्मान शुरू किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक वर्ष एक ऐसे व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा जिसके लम्बे प्रयास से एक समूह आगे बढ़ा हो। इसके साथ ही ताइक्वांडो, बॉलीबाल,बैडमिंटन सहित अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों सहित उनके संगठन को प्रतीक चिन्ह, मेडल,अंगवस्त्र और सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india