उत्तर प्रदेशराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज विधायक ने कूड़ी में लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्यायें, समाधान के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित
April 21, 2018 2:02 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज : सिद्धार्थनगर । विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कुड़ी न्याय पंचायत में जन चौपाल लगाई जिसमें जनता की समस्याओं को बड़े गौर से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी समस्याओं को 15 दिन के अंदर प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए । यदि किसी प्रकार की जनसुनवाई में लापरवाही बरती गई तो ऐसे कर्मचारियों, अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए शासन को लिखा जाएगा । बाद में युवा प्रदेश प्रभारी एवं विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि स्कूल में ज़रूरी चीज़ो को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं तहसील के सभी अधिकारी और कर्मचारियों आदि की उपस्थिति रही ।