उत्तर प्रदेशबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : ज़िंदगी और मौत से जूझ रही ब्लात्कार पीड़िता को देखने अस्पताल पहुंचे सपा नेता उग्रसेन सिंह, लापरवाही को लेकर भड़के, परिवार को दी आर्थिक मदद
April 20, 2018 4:54 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । सोमवार रात में चिल्हिया थाना क्षेत्र के सेमरा गावं में 6 साल की अबोध बालिका से शादी शुदा युवक ने बलात्कार किया था आज पीड़िता व परिवार से सपा नेता उग्रसेन सिंह की अगुवाई में मि पार्टी के नेताओ का एक दल जिला अस्पताल पहुँचा जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओ तथा इलाज़ में शिथिलता बरतने को लेकर नेतागण भड़के। तब जा कर बच्ची को पुनः ड्रेसिंग किया गया। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है जो जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। पीड़ित परिवार को सपा नेता उग्रसेन सिंह ने दो हज़ार रुपये इलाज के लिए दिया । उन्होंने
पुलिस से कार्यवाही तेज करने को कहा है ।इस बाबत उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता किया । तथा यह भी कहा कि अगर मामले में कोई भी लापरवाही हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा ।
इस दौरान सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव खुर्शीद अहमद खान, यूथ ब्रिगेड जिला महासचिव अबुल कलाम आजाद, यूथ ब्रिगेड जिला सचिव अबू बकर , पूर्व विधायक के प्रतिनिधि राधेश्याम वर्मा, नियाज़ अहमद, अरशद सिद्दीकी, अफताब आलम, मोहम्मद शमीम व इस्तियाक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।