ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180420_070514668-600x450

गोंडा में आयोजित हुआ एजुकेशनल कॉउंसलिंग कैरियर प्रोग्राम, बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल

PhotoPictureResizer_180420_070514668-600x450

सगीर ए खाकसार/वरिष्ठ पत्रकार

 

गोंडा।देवी पाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा और जिला बलरामपुर में आयोजित एजुकेशनल कैरियर काउंसिलिंग प्रोग्राम में छात्र छात्राओं को अपने कॅरियर को बेहतर बनाने की टिप्स दी गयी।विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोज़गार के बारे में उन्हें बताया गया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए ,इस पर भी प्रकाश डाला गया।
बृहस्पतिवार को तालीमी बेदारी के बैनर तले एच आर ए इंटर कालेज उतरौला ,ज़िला बलरामपुर ,और
टाउन हॉल गांधीपार्क गोन्डा में सम्पन्न हुए काउंसलिंग प्रोग्राम में छात्र/छात्राओं और अभिभावकों ने भी बड़ी तादाद में शिरकत की।युवाओं और अभिभावकों में इस काउंसिलिंग प्रोग्राम को लेकर गज़ब का उत्साह भी दिखा।

मोटिवेशनल स्पीकर /काउंसलर और टीम लीडर टाटा ट्रस्ट सलीम खान ने छात्र छात्राओं को कॅरियर के टिप्स दिए।रोज़गार के विभिन्न क्षेत्रों मसलन चिकित्सा,डिफेंस,इकोनॉमिक्स, और सूचना और टेक्नॉलजी ,फैशन डिजाइनिंग,सिविल्स सर्विसेज़, पत्रकारिता,आदि क्षेत्रों की पढ़ाई कर कैसे रोज़गार पाया जाए ,इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।यहीं नहीं छात्र छात्राओं की जॉब सम्बंधित तमाम जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।देवीपाटन मंडल के उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर ने कहा कि हमारे देश के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।अवसर और मार्गदर्शन का अभाव मात्र प्रतिभाओं के सामने बड़ी चुनौती है।तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ता के सतत प्रयास से अपनी मंज़िल को पाया जासकता है।बलरामपुर के अध्यक्ष और एच आर ए कालेज के प्रबन्धक अंसार अहमद खान ने कहा कि सकरात्मक सोंच व्यक्तित्व में निखार लाता है।शिक्षा अंधेरों से प्रकाश की और लेजाने का माध्यम है।इस मौके पर डॉ शेहाब ज़फर,सीमाब ज़फर,एजाज़ मलिक, फरीद अहमद,डॉ एहसान खान,सईद अहमद,असलम शेर खान,फ़िरोज़ अहमद,मंडल अध्यक्ष फरीद सूरी आदि ने भी अपने विचार रखे।प्रोग्राम का शानदार संचालन अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने किया।इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र /छात्रायें और नगर के गणमान्य व्यक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india