उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज प्रमुख के पद पर मानती त्रिपाठी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
March 22, 2018 2:40 pm
जीएच क़ादिर
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज बलॉक प्रमुख के पद पर गुरुवार को नवनिर्वाचित बलॉक प्रमुख मानती त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ लिया । उन्हें शपथ एसडीएम डुमरियागंज राजेंद्र प्रसाद ने दिलाई । मानती त्रिपाठी भाजपा नेता नरेंद्र मणि त्रिपाठी की पुत्रवधू हैं । इससे पहले प्रमुख के पद पर स्पा नेता चिनकू यादव के पिता इस पदपर आसीन थे, जिनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था । शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, BJP अध्यक्ष रामकुमार कुँवर व पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ, मण्डल अध्यक्ष ताक़ीब रिज़वी, नरेंद्र मणि त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।