ज़िले की एसओजी टीम ने डुमरियागंज में की ताबड़तोड़ छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक को उठाया, बड़े आपराधिक गिरोह के पर्दाफाश होने की संभावना
March 19, 2018 2:34 am
जीएच क़ादिर ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । ज़िले की एसओजी की टीम स्थानीय थाना प्रभारी के साथ तहसील के कई स्थानों पर छापा मारी किया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठाया और बताया जाता है कि इन लोगों के पास से दो दर्जन से अधिक चोरी की बाइको को बरामद किया गया है एवं क़ुछ और के मिलने की भी संभावना जताई जा रही है । पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी से बहुत बड़े अपराधी गिरोह के पर्दाफाश होने का कयास लगाया जा रहा है जो संगीन अपराधों में लिप्त थे । पूरे क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा गरम पर है कि पुलिस किस मामले का पर्दाफाश करेगी । इस बारे में पुलिस अभी कुछ बताने से इंकार कर रही हैं । लेकिन जहाँ जहाँ से संदिग्धों को उठाया गया है वहाँ चर्चाओं को चटखारे ले लेकर बयान किया जा रहा है ।