ताज़ा खबर

fb_img_1478054006054

विधान सभा चुनाव : शोहरतगढ़ से कांग्रेस के इसरार की दमदार दावेदारी

fb_img_1478054006054 fb_img_1478053876742

जीएच कादिर

शोहरतगढ़ विधान सभा सीट सिद्धार्थनगर ज़िले की महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है । यह सीट नेपाल सीमा से उत्तर दिशा की तरफ सटी हुई है । आगामी 2017 विधान सभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय नेताओं ने चुनाव क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है । लगभग पौने चार लाख मतदाताओं में यहाँ मुस्लिम मतदाता बहुसंख्यक में है । इनकी संख्या एक लाख से अधिक है , उसके बाद साठ हज़ार के आस- पास दलित मतदाता हैं । इसी समीकरण को ध्यान मे रखते हुए पार्टियों ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की प्रक्रिया शुरु कर दी है । यहाँ से समाजवादी पार्टी की लालमुन्नी सिंह विधायक हैं । जबकि सपा में रहे जमील सिद्दीकी अब बसपा के टिकट पर लड़ने के लिए शोहरतगढ़ से किस्मत आजमायेंगे, लेकिन उनकी टिकट दावेदारी में मुमताज़ अहमद रोड़ा बने हुए हैं । भाजपा से चौधरी अमर सिंह ताल ठोक कर टिकट पाने का दावा कर रहे हैं । जिले में कांग्रेस की सबसे अच्छी स्थिति अतीत में शोहरतगढ़ विधान सभा सीट रही है । कांग्रेस ने जो फार्मूला तैयार किया , बताया जाता है उसमे जातीय समीकरण के आधार पर मुस्लिम कंडीडेट को चुनाव लड़ा सकती है । बताया जाता है कि यहाँ के लोकप्रिय नेता इसरार अहमद पर कांग्रेस नज़र गड़ाये हुए है । इसरार अहमद युवा और क्षेत्र में अपनी जनसेवा को लेकर काफी लोकप्रिय हैं । कांग्रेस के ककद्दावर नेता मो०मुकीम के करीबी इसरार अहमद क्षेत्र के गली कूचों से काफी परिचित हैं । मुस्लिम समुदाय में इनकी दमदार पकड़ बताई जा रही है , इसके साथ ही विभिन्न वर्गों के युवाओं और बुजुर्गों में अपनी सदाशयता के कारण काफी सम्मानित स्थान रखते हैं । शोहरतगढ़ के रहने वाले राकेश पांडेय और विजय चौधरी का कहना है कि इसरार अहमद हमेशा गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते हैं , अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध उनकी लड़ाई जनहित में देखी जा सकती है, कांग्रेस पार्टी और क्षेत्र के लोगों के लिए इसरार अहमद से अच्छा उम्मीदवार कोई नहीं हो सकता है । यहीं के अबरार अहमद का कहना है कि मुस्लिमों में इसरार अहमद सर्वमान्य नेता के रूप में जाने जाते हैं । स्थानीय राजनीति की जानकारी रखने वाले विश्लेषकों का मानना है अन्य पार्टियों के कंडीडेट को देखते हुए इसरार ही कांग्रेस के खेवनहार साबित हो सकते हैं , फिलहाल क्षेत्र में उनका धुआँधार जन सम्पर्क जारी है । कांग्रेस पार्टी नवम्बर में विधिवत पार्टी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा करेगी , इसरार के समर्थक आश्वस्त हैं कि वही घोषित कंडीडेट होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india