अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
भारत-नेपाल बॉर्डर के बढ़नी कस्बे से लावारिस कार बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी, चर्चाओं का बाजार गर्म
February 28, 2018 7:43 am
हाड़ा विकास की रिपोर्ट
बढनी– सिद्धार्थनगर । ढेबरुआ थाना अंतर्गत के बढनी कस्बे में बीते कई महीनों से फर्राटा भर रही एक संदिग्ध कार को लावारिश अवस्था में चौकी पुलिस ने बरामद किया है, काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस कार के मालिक का पता नहीं लगा पाई है। बरामद कार को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी बढनी राजकुमार यादव ने गोपनीय सूचना पर बीते सोमवार को कस्बे के स्टेशन रोड पर लावारिस अवस्था में खड़ी एक संदिग्ध कार बरामद किया है, जिसे पुलिस ढेबरूआ थाने में लिखा पढी करने के बाद लावारिस दर्ज कर छानबीन कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बरामद कार का कोई मालिक सामने नही आया है। कार गुजरात प्रदेश की है। जिसका नंबर जीजे 10एपी 8547 है। कार के बारे में जब व्हीकलइन्फॉर्मेशनएप्प पर जानकारी खोजी गई तो उक्त संदिग्ध कार जामनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गुजरात के नाम से पंजीकृत है। कस्बे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि बरामद कार कस्बे के ही एक व्यक्ति के द्वारा बीते चार-पांच माह से प्रयोग में लगा जा रहा था। बीते नगर पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी द्वारा अपना बैनर पोस्टर लगा प्रचार भी इसी से किया जा रहा था। बताते चलें कि कभी चोरी की गाडिय़ों के लिए कुख्यात पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का कृष्णनगर क्षेत्र उक्त गाडी के बरामद होने से फिर से चर्चाओं के केंद्र में है। ढेबरूआ थानाध्यक्ष अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि कार को लावारिश दर्ज कर इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर छानबीन किया जा रहा है।