ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180226_194710479-600x450

बढ़नी के दीपक और इटवा के श्रीचंद का यूपी बीच वॉलीबॉल टीम में हुआ सेलेक्शन, हर्ष का माहौल

PhotoPictureResizer_180226_194710479-600x450

सगीर ए खाकसार/वरिष्ठ पत्रकार

सिद्धार्थ नगर।जिले की खेल प्रतिभाएं सीमित संसाधन के बावजूद सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।भारत नेपाल सीमा पर स्थित उपनगर बढ़नी की बेटी रिया श्रीवास्तव अभी फरवरी माह में अखिल भारतीय सब जूनियर वॉलीबाल चैंपियन शिप में सेलेक्ट हुई थीं।इस बीच खेल के क्षेत्र में मिली एक और कामयाबी से जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।ताज़ा खबरों के मुताबिक बढ़नी निवासी दीपक गुप्ता और इटवा क्षेत्र के कुसुमहा के रहने वाले श्री चंद्र का चयन यूपी की बीच वॉलीबाल टीम में हुआ है।दोनो प्रतिभाओं ने जिले का मान बढ़ाया है।खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
यूपी वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोनों चयनित खिलाड़ी 05 मार्च से 07 मार्च तक चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।इनके चयन पर जिला ओलम्पिक संघ के राजा योगेंद्र प्रताप सिंह,लालता प्रसाद चतुर्वेदी,क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार,उपक्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी,जागृति क्लब के महबूब आलम खान,राजुकमार सिंह राजू शाही,ओमकार गुप्ता,अब्दुल कय्यूम, शकील शाह,जावेद अहमद,अजय गुप्त, सगीर ए खाकसार,निज़ाम अहमद,शम्भू गुप्ता,जिला वॉलीबाल संघ के अरुण प्रजापति,सोनू गुप्ता,अब्दुल मन्नान,देवेंद्र पांडेय,तथा कस्टम इंस्पेक्टर राजेश दुबे ने बधाई देते हुए दोनों चयनित खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india