ताज़ा खबर

fb_img_1478052391878

सीएम अखिलेश की विजय यात्रा से शिवपाल दूर

fb_img_1478052391878
लखनऊ : समाजवादी कुनबे की कलह के बीच निकल रही विजय रथयात्रा को मुलायम सिंह की हरी झंडी भले मिल जाए लेकिन शिवपाल यादव की इससे दूरी बनी रहने के संकेत हैं।
 हरी झंडी दिखाएंगे मुलायम सिंहशिवपाल सिंह यादव के सपा प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद मुख्यमंत्री के आयोजन में उनसे दूरी बनाई गयी है। वह भी तब जब शिवपाल ने खुद कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें बुलाएंगे तो वह जरूर जाएंगे। रथयात्रा कार्यक्रम का ब्यौरा जारी करने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने पूछे जाने पर कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि उन्होंने शिवपाल को आमंत्रण दिए जाने संबंधी सवाल को अनसुनी कर दिया। मौजूदा रुख से जाहिर है कि शिवपाल से दूरी बनी हुई है। इस बीच मंगलवार को मुलायम सिंह यादव दिल्ली पहुंच गये हैं। चौधरी यह भी बता नहीं पाये कि मुलायम सिंह यादव की वापसी कब होगी। उन्होंने यह जरूर कहा कि विस्तृत और विधिवत कार्यक्रम आज जारी करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india