अपराधउत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
इटवा थाना के एक प्रधान पर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने आरोपी प्रधान के खिलाफ दिया तहरीर, मचा हड़कंप, पढ़े- कहाँ का है यह मामला
February 24, 2018 5:01 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज
इटवा सिद्धार्थनगर । स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा पठान मुर्गीहवा के अहसन जमील पुत्र मोहम्मद सुलेमान ने अपने गांव के प्रधान के खिलाफ मोबाइल पर जान से मारने की धमकी, रिवाल्वर से ठोक देने ,घर में घुसकर मारने, चौराहे पर पटक पटक कर मारने का आरोप लगाते हुए इटावा थाने में लिखित तहरीर दी है । पीड़ित ने बताया कि मोबाइल पर जो धमकी दी गई है उसको टेप कर लिया गया है जिसे समय आने पर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत भी किया जाएगा ।मोबाइल के माध्यम से दी गई धमकी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । अहसन जमील का आरोप है कि इसके पूर्व इसी प्रधान ने हमारे बाबा पर भी बंदूक तान चुका है । इसलिए उच्चाधिकारियों से निवेदन है की इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उसका बंदूक का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए । इटवा विकासखंड के अंतर्गत पिपरा पठान मुर्गी हवा गांव पड़ता है जिसके ग्राम प्रधान के ऊपर वही के निवासी अहसान जमील ने यह गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर छानबीन में जुट गई है इस बारे में ग्राम प्रधान का पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया पूरे मामले को मीडिया में आने से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है यह मामला किसी प्रधानी के धन को लेकर हुआ है जो मोबाइल टेप में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। वही ग्राम प्रधान ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है वह भी अशोभनीय और दबंगई भरा लगता है । सच्चाई क्या है ।पुलिस को तहरीर मिल चुकी है अब जांच का विषय है । पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई ।