ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_180223_161402973-600x450

डुमरियागंज थाना परिसर में होली को लेकर पीस कमिटी की हुई बैठक, त्योहार को शान्ति से मनाने की अपील, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

PhotoPictureResizer_180223_161402973-600x450

मोहम्मद इस्माइल की रिपोर्ट

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । होली त्यौहार को लेकर शुक्रवार को डुमरियागंज थाने में उप जिलाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उन्होंने कहा कि होली का पर्व शांति और भाईचारे का पर्व होता है । इसे अमन और भाईचारे से मनाना चाहिए । किसी भी प्रकार की कोई हुड़दंग अथवा अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएग।

वहीं इस अवसर पर संभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि DJ बजाना पूरी तरह से गैरकानूनी होगा । इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रथम बार 1 लाख रुुपयेे और दूसरी बार ऐसा करने पर पांच लाख रुुपये का  जुर्माना किया जाएगा ।  सभी लोगों से अनुरोध है कि वह यह त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाएं ताकि पूरे विश्व में इस त्यौहार की खुशियों का संदेश जाए । शांति कमेटी की इस बैठक में डुमरियागंज आरबी अधिशासी अधिकारी  शिवकुमार  नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि  मकसूद अहमद, SI हुसैन अब्बास ,अभिषेक सिंह, धर्मवीर ,राजेश कुमार ,अनिल शर्मा ,आधार चंद यादव, नसीम सभासद, मोहम्मद हमजा ,रोहित सोनी, दिलीप धर्म दुबे, प्रभात मिश्रा, मोहम्मद हुसैन, वीरेंद्र कुमार ,डॉक्टर वासिफ, माजिद, नसीब, राजू सैनी ,रमेश निषाद,  अनुराग श्रीवास्तव परवेज आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india