उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
बेवां सरकारी अस्पताल में लगा गंदगियों का अंबार ,ज़िम्मेदार बेपरवाह
February 23, 2018 1:45 am
प्रभाव इंडिया न्यूज
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर। स्थानीय बेवां चौराहे पर स्थित सरकारी अस्पताल गंदगियों से पटा है । कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है, और न ही कोई पुरसाहाल है । भले ही देश और प्रदेश की सरकार स्वच्छता का अभियान चला रखी हो। लेकिन यहाँ के ज़िम्मेदार इससे बेपरवाह है । एक घोर लापरवाही देखिये कि मरीज़ों के पीने वाला पानी का पंप कूड़ों के ढेर में है ।
यहां कार्यरत अधीक्षक से भी बात कर पाना टेढी खीर है । यहाँ सब अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है । अस्पताल परिसर तो गंदगियों से भरा है ही , मरीज़ों और तीमारदारों को पानी पीना हो तो बजबजाती नाली के बीच ही जाकर लोग पानी पीयेंगे । आजतक इसकी सफाई क्यों नहीं करवाई गई यह एक बड़ा सवाल है । अस्पताल के जनरेटर के चलाये जाने के नाम पर भले ही हज़ारों रुपये खर्च करने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन इसे देखने के बाद तो पता ही नही सकेगा कि यह कभी यह कभी चला भी होगा । इस बारे में अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो पाई ।