सिद्धार्थनगर के जीएच क़ादिर को दिल्ली में मिला सम्मान, देश के चुनिंदा लोगों में शामिल होने पर हर्ष , बधाई
February 21, 2018 2:58 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने जताया हर्ष
पूर्वांचल साहित्य महोत्सव के संस्थापक हैं क़ादिर
सिद्धार्थनगर। दिल्ली के प्रतिष्ठित गांधी पीस फाउंडेशन में रविवार को सिद्धार्थनगर जिले के शिक्षाविद एवं पत्रकार जीएच कादिर को सरस्वती रत्न से सम्मानित किया गया । उन्हें यह पुरस्कार आजाद हिंद फौज के सेनानी डॉक्टर बीएन पांडे एवं विधायक पंकज पुष्कर हाथ के हाथों मिला। श्री कादिर को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय स्वतन्त्र लेखक मंच के 28 वें साहित्योत्सव के अंतर्गत देशभर के चुनिंदा 3 दर्जन लोगों को पत्रिकारिता,कला , साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य करने के कारण सम्मानित किया गया है ।सिद्धार्थनगर जनपद के शिक्षाविद एवं पत्रकार जीएच क़ादिर को 5 फरवरी को पूर्वांचल साहित्य महोत्सव के सफल आयोजन और हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सरस्वती रत्न से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में बोलते हुए जीएच क़ादिर ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी अपनी रचना और लेखन के द्वारा देश के बड़े साहित्यकारों के बीच में अपनी जगह बनाएं । इसी कारण उन्होंने इस महोत्सव की शुरुआत करी है जो हर वर्ष जारी रहेगी । इस कार्यक्रम में कई अन्य जानी मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें वरिष्ठ लेखक एवं सोशल एक्टिविस्ट फौजान अल्वी को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने वालों में फिल्म ,पत्रकारिता,साहित्य, रेडियो से जुड़े कई जाने माने नाम भी शामिल है। जिसमें वरिष्ट पत्रकार NDTV के एम अतहरउद्दीन उर्फ़ मुन्ने भारती ,टीवी कलाकार आयुषी शेखावत, India TV की जरी नाज़ , साहित्यकार बद्रीनाथ गहलोत, जसविंदर सिंह सहित कई नामचीन हस्तियां उपस्थित रहीं ।