उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
न्यूज़ अपडेट : बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में शामिल लोग श्रावस्ती ज़िले के थे निवासी, शादी कर दुल्हन को ला रहे थे, पढें कि – दुल्हन और दूल्हे का हुआ क्या ?
February 20, 2018 6:55 am
जीएच कादिर ‘ प्रभाव इंडिया’ के लिये
पिकप में 35 लोग थे सवार
मचा कोहराम , ड्राइवर और मालिक फरार
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज- बस्ती मार्ग पर मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना में गोरखपुर से आ रही एक पिक अप जिसका नंबर यूपी 43 T 8764 है। सिद्धार्थनगर और बस्ती मार्ग पर स्थित पूर्णिया चौराहे के पास कुरथिया चौराहे के पास पलट गई जिसमें मौके पर ही 2 लोंगो की मौत हो गई । मृतकों में तबरेज उम्र 15 वर्ष और वसीम उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बताया कि इस वारदात में पिकअप गाड़ी में सवार 35 लोगों को गोरखपुर से लाया जा रहा था । दुर्घटना में शामिल लोग श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा क्षेत्र के विकौली दरगाह पुरवा गांव के निवासी थे। यह लोग गोरखपुर के नगवा गांव से पिकअप में सवार होकर आ रहे थे ।बताया जाता है कि यह लोग गोरखपुर में शादी करने के लिए गए थे जहां से दुल्हन को लेकर वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे और बस्ती- सिद्धार्थनगर के बॉर्डर पर स्थित सुर्खियां चौराहे पर लगभग 7:00 बजे के करीब जैसे ही गाड़ी पहुंची, बताते हैं कि ड्राइवर को नींद आ गई और पिकअप अनियंत्रित होने से बचा नहीं सका और पलट गई । चश्मदीदों के अनुसार इस घटना में 15 लोग घायल हैं जिसमें से कई लोगों सीरियस हैं ।थानाध्यक्ष सोनहा के अनुसार लाश को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों को बस्ती जनपद भेजा जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही खबरें आ रही हैं कि घायलों में दो लोगों की रास्ते में मौत हो गई हैं । वहीं कई के बहुत सीरियस होने की खबरें हैं । जहां यह घटना हुई है उसमें सवार यात्रियों में कोहराम मचा हुआ है । सबसे खास बात यह है कि इस दुर्घटना में दूल्हा और दुल्हन पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर और मालिक मौके से फरार हो गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है ।मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचित किया जा रहा है।