ताज़ा खबर

rdescontroller

बलिया के रहने वाले थे भोपाल जेल में शहीद हुए रमाशंकर यादव

rdescontroller

बलिया से पारसनाथ कुशवाहा  (प्रभाव इंडिया) के लिए

भोपाल में सिमी के आतंकियों ने भागते वक्त कांस्टेबल रमाशंकर यादव की हत्या कर दी थी. रमाशंकर की बेटी की शादी होने वाली है अगले महीने लेकिन कन्यादान का सपना अधूरा रह गया. कौन मेरा कन्यादान करेगा…कौन मुझे दुल्हन बने देखकर खुश होगा…पापा आपका सपना अधूरा रह गया.’ ये दर्द है उस बेटी का जिसने अपने पिता को खोया है. यूपी में बलिया जिले के राजपुर गांव के इस घर में मातम छाया हुआ है रमाशंकर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक व्याप्त है जिसको पता लग रहा है वो रमाशंकर के घर पहुंच रहा है. रमाशंकर यादव स्वभाव में बेहद सरल थे  उनके दो बेटे देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है . रमाशंकर का परिवार जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. आठों सिमी आतंकियों का एनकाउंटर कर रमाशंकर यादव की शहादत का बदला तो ले लिया गया लेकिन उनकी बेटी के दिल में जिंदगी भर ये दर्द रहेगा कि जिस पिता ने उसको उम्मीदों से पाला वो उसको विदा करने के लिए नहीं होंगे ! परिवार वाले जाँच की मांग कर रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india