ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_171219_174319911-600x450

पूर्व भाजपा विधायक के बेटे वैभव तिवारी के हत्यारोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

PhotoPictureResizer_171219_174319911-600x450

लखनऊ / डुमरियागँज । सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव की हत्या करने वाले प्रॉपर्टी डीलर सूरज शुक्ला और हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह को मंगलवार दोपहर आत्मसममर्पण के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी दीपक कुमार ने दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मंगलवार को दोनों इनामी अपराधियों द्वारा आत्मसमर्पण की तैयारी की भनक लगने पर पुलिस-क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस करके उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। दोपहर दो बजे के करीब जैसे ही वकीलों के साथ दोनों आरोपी कोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एडीजी कानून व्यवस्था के समक्ष दोनों को पेशककर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया

हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल के सर्विलांस में लगे होने से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। रिश्तेदारों से भी पूछताछ चल रही थी। सूरज के घर से तीस लाख रुपए बरामद किए गए थे। इसे देखते हुए कोर्ट में पुलिस टीम सोमवार से लगी हुई थी। आज जब ये कोर्ट पहुंचे तो इन्हें अरेस्ट किया गया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। कोर्ट से सात दिन की रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india