उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
मुम्बई में भी डुमरियागंज बसपा प्रत्याशी सैय्यदा को मिल रहा जनसमर्थन
October 31, 2016 11:34 am
शहबाज़ मनिहार गोवंडी मुंबई से प्रभाव इंडिया के लिए
अपने चुनाव प्रचार के अभियान को आगे बढ़ाते हुए सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज विधान सभा से बसपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून रविवार शाम मुंबई उपनगर के गोवंडी स्थित बैगनवाड़ी में एक जनसभा की जिस में डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवो के लोगो ने हिस्सा लिया| इस समय बसपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून अपने चुनाव प्रचार को लेकर एक सप्ताह पूर्व से मुंबई प्रवास पर है | और अब तक वो खैरानी रोड, साकीनाका, असलफा, कुर्ला, माहिम, भिवंडी, मुमरा, धरावी, दहिसर, चेम्बूर, नाला सुपारा, आदि जगहों पर अपने चुनाव अभियान के तहत इन स्थानों पर सभाए कर चुकी है | इन सभाओ में बसपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून भीड़ जुटाने में अब तक सफल रही है | कहा ये भी जाता है की डुमरियागंज की राजनितिक दिशा मुंबई में रहने वाले मतदाता कुछ हद तक तय करते है | इसीलिए प्रत्याशी चुनाव अभियान की शुरुआत मुंबई से करते है | आगामी विधान सभा में बसपा की जीत के लिए मुंबई में रह रहे क्षेत्र वासियों से वोट की अपील की और उन्हें ये भी कहा की भय मुक्त समाज और चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था बसपा के सरकार में संभव हो सकता है | उन्होंने अपने अब्बू मरहूम तौफीक विधायक के कार्यकाल में हुए उपलब्धियों की भी चर्चा की और लोगो को भरोसा भी दिलाया की अपने अब्बू जान के सपनो को जरुर पूरा करुँगी | और आपके हक़ के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी | इस अवसर पर वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि फैजान हुसैन उर्फ़ शब्लू, नियजुल हक़, जहीर मालिक, के साथ बसपा नेता मौजूद थे | इस अवसर पर गोवंडी में रह रहे विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सैकड़ो लोग मौजूद थे | ग्राम अरनी के मुन्ना कुरैशी, हिदायत रसूल कुरैशी, राजू कुरैशी, ने बसपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून का फूल मालाओ से स्वागत किया तिलगडिया बुजुर्ग के बबलू, नौशाद,गुलाम अस्करी,रज्जब अली,मुन्ना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे |