बनारस में मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी
October 17, 2016 3:25 pm
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा नगर कालोनी में उस समय सनसनी फ़ैल गई हो जब लोगों ने पड़ोस के घर से आ रही दुर्गन्ध के कारण पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मकान का दरवाजा खोल भीतर लहूलुहान अवस्था में पड़े महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विश्वकर्मा नगर कालोनी निवासी 50 वर्षीय सीमा रानी जो पेशे से एलआईसी एजेंट का काम करती रही उसके घर का दरवाजा खुला रहा और बीती रात से ही घर से काफी दुर्गन्ध आ रहा जिसके कारण परेशान पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका होने पर सोमवार को इसकी सूचना कंट्रोल रूम 100 नंबर पर पुलिस को दी,जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में देखा तो सीमा का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है जिससे काफी दुर्गन्ध आ रही थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लंका थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि विश्वकर्मा नगर निवासिनी महिला सीमा के घर का दरवाजा खुला रहा जहाँ से दुर्गन्ध आ रही थी जिसकी सुचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।यहाँ आकर देखा गया कि महिला का शव पड़ा हुआ है जिसकी हत्या हुई है, जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।