ताज़ा खबर

breaking

सिमी के आठ कार्यकर्ता मुठभेड़ में मारे गए: पुलिस

breaking

एजेंसी

भोपाल पुलिस का दावा है कि सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के फ़रार हुए प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन सिमी के आठ कार्यकर्ता एक मुठभेड़ में मारे गए हैं. इससे पहले पुलिस ने बताया सुबह बताया था कि ये घटना तड़के हुई और एक जेल गार्ड इस घटना के दौरान मारा गया.डीआईजी रमन सिंह ने पत्रकारों को बताया था, “ये घटना तड़के दो और तीन बजे के बीच हुई. ये लोग पुलिस आरक्षक राधेश्याम का गला रेत कर भागे हैं.”गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जेल के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गृह मंत्रालय ने इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार से रिर्पोट तलब की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india