सिमी के आठ कार्यकर्ता मुठभेड़ में मारे गए: पुलिस
October 31, 2016 7:28 am
एजेंसी
भोपाल पुलिस का दावा है कि सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के फ़रार हुए प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन सिमी के आठ कार्यकर्ता एक मुठभेड़ में मारे गए हैं. इससे पहले पुलिस ने बताया सुबह बताया था कि ये घटना तड़के हुई और एक जेल गार्ड इस घटना के दौरान मारा गया.डीआईजी रमन सिंह ने पत्रकारों को बताया था, “ये घटना तड़के दो और तीन बजे के बीच हुई. ये लोग पुलिस आरक्षक राधेश्याम का गला रेत कर भागे हैं.”गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जेल के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गृह मंत्रालय ने इस मामले पर मध्य प्रदेश सरकार से रिर्पोट तलब की है.