भाजपा विधायक की भैंस ढूंढने में लगी पुलिस, एफआईआर हुई दर्ज
December 3, 2017 12:53 pm
सीतापुर के हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही की भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है । जहां बेखौफ चोरों ने विधायक की दो भैंस चोरी कर ली । भैंस चोरी होने के बाद विधायक ने कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चोरी की गईं दोनों भैंस की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है । विधायक का कहना है कि उनके फार्म से दो भैंस चोरी हो गईं. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में दबिश दे रही हैं ।क्योकि मामला सत्ता पक्ष से जुड़े विधायक का है । गौरतलब है कि इस से पहले अखिलेश सरकार में मंत्री और कद्दावर सपा नेता आज़म खान की भी भैंस चोरी हो गई थी ।