उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
बेवां चौराहा पर झोला छाप डाक्टरों की भरमार, विभाग खामोश
October 31, 2016 6:40 am
संवाददाता
बेवा चौराहा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के बहुचर्चित बेवा चौराहा स्थित सरकारी अस्पताल के इर्द गिर्द झोलाछाप डाक्टरों की भरमार हो गई है | बताया जाता है कि विभागीय उदासीनता के कारण बिना डिग्रीधारी लोग भोली भाली जनता का इलाज करके मोटी रकम कमाकर मालामाल हो रहे है |मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा के इर्द गिर्द दर्जनों बिना किसी डिग्री के चिकित्सक गरीब और कमजोर जनता के इलाज के नाम पर अधिक मूल्य की दवाएं लिखकर मरीजो के जान से एक तरफ खिलवाड़ कर रहे है | वही दूसरी तरफ जेनरिक दवा कंपनियों से उपहार स्वरूप मोटी रकम प्राप्त करते है | जनहित में कार्य करने वाले लोगो का मानना है कि विभागीय उदासीनता की वजह से इस चौराहे पर ये धंधा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है | मरीजो के साथ आर्थिक दोहन का तरीका इन झोलाछाप डाक्टरों ने बिना मान्यता प्राप्त चल रहे दर्जनों पैथालोजी सेंटर पर मरीजो की जाँच के नाम रिपोर्ट मंगवा कर आर्थिक शोषण कर रहे है|सूत्रों के अनुसार इसी चौराहे पर सरकारी चिकित्सक भी धड़ल्ले से अपनी निजी प्रेक्टिस कर रहे है |दर्जनों स्थानीय जागरूक लोगो का कहना है कि अस्पताल के मेन गेट के सामने एवं उतरौला रोड, डुमरियागंज रोड, बस्ती रोड, किसी के लिए भी जाँच का बिंदु हो सकता है | इस सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षक बेवा अस्पताल एन के गुप्ता ने कहा की शिकायत मिलेगी तो जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |