ताज़ा खबर

fb_img_1477881689306

एसपी सिद्धार्थनगर ने थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले


fb_img_1477881689306संवाददाता

सिद्धार्थनगर : पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने कानून व्यवस्था को टाईट बनाये रखने के उद्देश्य से तीन थानो पर प्रभारी निरीक्षको के साथ एक चौकी पर नई तैनाती किया है । वही थानो पर तैनात रहे उपनिरीक्षक/प्रभारी थानाध्यक्षो को सौपी नयी जिम्मेदारी देकर पुलिस कर्मियों को यह सन्देश दिया है कि वह हर हाल में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कृतसंकल्प है । नई तैनाती पाने वाले उपनिरीक्षक और थानेदारों की सूची इस प्रकार है ।

1

निरीक्षक श्री रमाकान्त सिंह

पुलिस लाइन

प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज

02

निरीक्षक श्रीमती सुमन त्रिपाठी

पुलिस लाइन

प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा

03

निरीक्षक श्री राम किशन

प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा

प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर

04

निरीक्षक श्री बृजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय

चौकी प्रभारी ककरहवा

अपराध शाखा

05

निरीक्षक अरविन्द कुमार दुबे

पुलिस लाइन

प्रभारी डीसीआरबी/जनसूचना

06

उ0नि0 श्री शशिभूषण पाण्डेय

थानाध्यक्ष इटवा

वरिष्ट उ0नि0 भवानीगंज

07

उ0नि0 श्री इन्द्रजीत यादव

थानाध्यक्ष लोटन

प्रभारी स्वाट अपराध शाखा

08

उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह यादव

थानाध्यक्ष मोहाना

वरिष्ट उ0नि सिद्धार्थनगर

09

उ0नि0 सन्तोष कुमार सरोज

थानाध्यक्ष कपिलवस्तु

चुनाव प्रकोष्ठ

10

उ0नि0 गिरजेश उपाध्याय

थाना शोहरतगढ़

प्रभारी चौकि ककरहवा थाना मोहाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india