ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_171116_105415784-600x450

डुमरियागँज में जिला स्कूली खेल- कूद प्रतियोगिता की तैयारियाँ अन्तिम चरण में , कल से होगा भव्य शुभारम्भ

PhotoPictureResizer_171116_105415784-600x450

जीएच कादिर प्रभाव इंडिया” के लिए

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता का कल से शुभारम्भ होगा । इसी सिलसिले मैं तैयारियों का जायज़ा बीईओ डुमरियागँज श्री चन्द्र भूषण पांडेय ने लिया ।

इसबार ज़िला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता डुमरियागँज में आयोजित होगी । तहसील मुख्यालय स्थित जीजीआईसी प्रांगण में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री कुणाल सिल्कू जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर करेंगे । इसी सिलसिले में प्रतियोगिता के संयोजक बीईओ डुमरियागँज चन्दभूषण पांडेय ने खेल स्थल एवं समस्त तैयारियों का विधिवत जायजा लिया । उन्होने प्रभाव इंडिया से बात करते हुए बताया कि सभी तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई हैं , सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं , वह लगातार कैम्प किये हुए हैं , प्रतियोगिता के भव्य एवं सफल आयोजन में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । बाहर से आने वाली टीमों,खिलाड़ियों के रहने और खाने का उत्तम प्रबंध किया जा रहा है ।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नसीम अहमद ,मिर्ज़ा महबूब हसन,जनार्दन शुक्ला ,दिनेश सिंह ,संतोष सिंहानिया ,तश्बीब हसन हसन ,शिवाजी सिंह ,तौकीर हसन,गुलाम हुसैन ,रुहेल अहमद ,तिलक राम ,अष्टभुजा पांडेय ,गणेश आदि की भूमिका उल्लेखनीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india