उत्तर प्रदेशखेल-गाँवशिक्षासिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय बेसिक स्कूल प्रतियोगिता सम्पन्न, बीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय ने विजयी छात्रों को बाँटा पुरस्कार, सोमवार को तहसील स्तरीय प्रतियोगिता शुरु
November 12, 2017 4:43 pm
जीएच कादिर / महताब आलम ‘प्रभाव इंडिया ‘ के लिए
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केन्द्र डुमरियागंज में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा का रविवार को समापन हो गया , प्रतियोगिता में विजयी टीमों और व्यक्तिगत खेलों में जीते खिलाड़ियों को बीईओ डुमरियागंज ने पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।
ब्लाक लेवल क्रीड़ा के दूसरे दिन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक बालक एवं बालिका वर्ग द्वारा विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में एनपीआरसी डुमरियागंज व कूँड़ी के बच्चे प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में एनपीआरसी डुमरियागंज अव्वल रहा। इसी प्रकार खोखो बालिका वर्ग कूँड़ी ने जीत दर्ज की। कबड्डी बालक वर्ग में डुमरियागंज के बच्चे अव्वल रहे। गोल क्षेपण व डिस्कस में डुमरियागंज के बच्चों का दबदबा रहा। रविवार को लांग जम्प बालक , बालिका जूनियर वर्ग एवं प्राथमिक वर्ग, खो खो व कबड्डी जूनियर व प्राथमिक वर्ग ,में खिलाडियों ने अपने दम खम का बेहतरीन प्रदर्शन किया । विजयी टीमों एवं खिलाड़ियों को बीईओ डुमरियागंज चन्द्र भूषण पाण्डेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता नसीम अहमद, अष्टभुजा पांडेय , महबूब मिर्जा, सादिक अली ,शजर हैदर , संतोष सिंहानिया , महताब आलम , बशीर फारुकी, आबिद रिजवी, गुलाम गुसैन , राजू यादव , अज्ञेय राम आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
तहसील स्तरीय रैली सोमवार को, सभी संकुल प्रभारियों एवं प्रध्यानाध्यापकों के उपस्थित रहने का बीईओ डुमरियागँज द्वारा आदेश दिया गया है , आदेश में कहा गया है कि निर्धारित समय के अन्दर सभी ज़िम्मेदार खेल स्थल पर पहुँच जायें ।