ताज़ा खबर

2017-11-11_16.58.19-600x450

Big Breaking : डुमरियागंज से कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार अशोक गुप्ता ही हैं , राजबब्बर ने जारी किया लेटर , कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने की पुष्टि

2017-11-11_16.58.19-600x450

जीएच कादिर “ प्रभाव इंडिया ” के लिए

 

डुमरियागँज नगरपंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है , पार्टी ने साफ किया है कि उसके अधिकृत उम्मीदवार अशोक गुप्ता ही हैं , प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर ने इस आशय का लेटर जारी करते हुए जिलाधिकारी को मेल कर दिया है ।PhotoPictureResizer_171111_165720748-600x450

लखनऊ कांग्रेस पार्टी कार्यालय से प्रभाव इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक पत्र जारी किया है जिसमें पार्टी के उम्मीदवार अशोक गुप्ता पुत्र दुलारे को बताया गया है और पार्टी का सिम्बल भी इन्हीं को आबंटित करने के लिए जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी है । खबरों के अनुसार अशोक गुप्ता को कांग्रेस कंडीडेट बनाने वाला लेटर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को ई मेल भी कर दिया गया है और बाई हैंड भी भेजा गया है ।PhotoPictureResizer_171111_163003530-600x450

कांग्रेस द्वारा जारी दिनांक 11 नवम्बर को पत्र में साफ साफ लिखा है कि अशोक गुप्ता के अलावा कोई पार्टी कंडीडेट होने का दावा कर रहा है तो वह फर्जी है , बता दें कि अशोक गुप्ता पिछली बार बेहद कम मार्जिन से चुनाव हार गये थे । लेकिन इस बार कांग्रेस ने अशोक गुप्ता का टिकट काटकर डाक्टर वासिफ को टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के दावेदार के रूप में नामांकन भी किया है , अब कांग्रेस ने अपने पुराने कांग्रेसी अशोक गुप्ता पर भरोसा जताया है । इस नये लेटर को लेकर क्षेत्र में खूब चटकारे लिए जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india