Big Breaking : डुमरियागंज से कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार अशोक गुप्ता ही हैं , राजबब्बर ने जारी किया लेटर , कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने की पुष्टि
November 11, 2017 11:40 am
जीएच कादिर “ प्रभाव इंडिया ” के लिए
डुमरियागँज नगरपंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है , पार्टी ने साफ किया है कि उसके अधिकृत उम्मीदवार अशोक गुप्ता ही हैं , प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर ने इस आशय का लेटर जारी करते हुए जिलाधिकारी को मेल कर दिया है ।
लखनऊ कांग्रेस पार्टी कार्यालय से प्रभाव इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक पत्र जारी किया है जिसमें पार्टी के उम्मीदवार अशोक गुप्ता पुत्र दुलारे को बताया गया है और पार्टी का सिम्बल भी इन्हीं को आबंटित करने के लिए जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी है । खबरों के अनुसार अशोक गुप्ता को कांग्रेस कंडीडेट बनाने वाला लेटर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को ई मेल भी कर दिया गया है और बाई हैंड भी भेजा गया है ।
कांग्रेस द्वारा जारी दिनांक 11 नवम्बर को पत्र में साफ साफ लिखा है कि अशोक गुप्ता के अलावा कोई पार्टी कंडीडेट होने का दावा कर रहा है तो वह फर्जी है , बता दें कि अशोक गुप्ता पिछली बार बेहद कम मार्जिन से चुनाव हार गये थे । लेकिन इस बार कांग्रेस ने अशोक गुप्ता का टिकट काटकर डाक्टर वासिफ को टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के दावेदार के रूप में नामांकन भी किया है , अब कांग्रेस ने अपने पुराने कांग्रेसी अशोक गुप्ता पर भरोसा जताया है । इस नये लेटर को लेकर क्षेत्र में खूब चटकारे लिए जा रहे हैं ।