उत्तर प्रदेशबलरामपुरशिक्षासिद्धार्थनगर
LIVE : परिषदीय विद्दालयों की संकुल स्तर की प्रतियोगिता शुरु , हल्लौर न्याय पंचायत के स्कूलों के बच्चों ने मारी बाज़ी
November 6, 2017 7:18 am
संवाददाता
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक क्रीड़ा का आगाज़ हो चुका है , जिले की डुमरियागंज तहसील इस बार संकुल से लेकर मंडल स्तर तक के खेलों की मेजबानी करेगा , इसी सिलसिले मे आज संकुल खेलों का शुभारंभ हुआ ।
न्याय पंचायत हल्लौर के संकुल क्षेत्र मे प्राथमिक विद्दालयों के बच्चों ने अल मेंहदी स्कूल के प्रांगण में विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया । बच्चों ने लम्बी कूद,जम्प ,दौड़ ,खोखो ,कबड्डी आदि में बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया । इस अवसर पर प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में संकुल प्रभारी शजर हैदर , शमशाद मेंहदी ,तौकीर रिज़वी,धीरेन्द्र चौरसिया ,राम चन्द्र ,अब्बास मेंहदी ,गुलाम हुसैन आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।