उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
निकाय चुनाव : आम आदमी पार्टी ने खलीलाबाद से नीलम यादव को उतारा मैदान में, कार्यकर्ताओे में जोश
November 2, 2017 3:16 am
जीएच कादिर
संतकबीरनगर- आम आदमी पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने बहुत गहन मंथन कर ख़लीलाबाद नगरपालिका सीट से जनता के सामने एक ईमानदार छवि की महिला को मैदान में उतारा है। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य तथा पूर्वांचल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इं० काज़ी इमरान लतीफ व पूर्वांचल कोषाध्यक्ष इं० आफताब आलम खान ने प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आज प्रदेश में जो स्थिति है उसकी जिम्मेदार पूर्ववर्ती सरकारें रही हैं, जनता के पास पहले विकल्प नही था, वो भाजपा-बसपा-सपा-कांग्रेस के बीच मे सिमटी रहती थी पर अब आम आदमी पार्टी एक ईमानदार विकल्प के रूप में मौजूद है। जैसा कि हम बताते चले प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी पिछले 15 दिनों से प्रत्याशियों के चयन के लिए गहन मंथन कर रही थी, आज नगरपालिका खलीलाबाद से आप की बड़ी नेता नीलम यादव को टिकट दिया गया। इं० काजी इमरान लतीफ ने खलीलाबाद की कैंडिडेट नीलम यादव के बारे में बताया कि ये पहले समाजवादी पार्टी में प्रदेश स्तर की टीम की लीडर थी, फिर इन्होंने आम आदमी पार्टी के आंदोलन के दिनों से ही साथ रही। सन 2013 में इन्होंने सपा छोड़ आम आदमी पार्टी के साथ संघर्ष किया और आज अपनी मेहनत से पूर्वांचल महिला शक्ति की अध्यक्षा व् प्रदेश-प्रवक्ता के पद पर आसीन हैं। इनके नाम की घोषणा करते हुए नगर निकाय चुनाव मण्डल पर्यवेक्षक क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि इनकी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पार्टी ने इन्हें अपने गृह जनपद की खलीलाबाद सीट से मैदान में उतारा है। मीडिया से बात करते हुए खलीलाबाद चेयरमैन प्रत्याशी नीलम यादव ने कहा कि मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हूं, आज भी हमारे समाज मे बेटियों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नही है पर मैने फिर भी मान-मर्यादा का पूरा ख्याल रहते हुए आज आम आदमी पार्टी में बेहद ही सम्मानित स्थिति में टीम का नेतृत्व कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को मॉडल वह ख़लीलाबाद नगरपालिका में भी लाएंगी। अपनी प्राथमिकताएँ गिनाते हुए नीलम ने कहाकि सबसे पहले तो मैं इस शहर में महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाउंगी उसके पश्चात शहर में वाटर एटीएम, शुद्ध पेय जल, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, अच्छे स्कूल, हाउस टैक्स आधा इत्यादि मुद्दों पर मैं जानता के बीच जाऊंगी तथा इन मुद्दों को पूरा करने का प्रयास करूंगी।
पार्टी ने मेंहदावल नगर पंचायत की सीट से पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे राधेश्याम गुप्ता की पत्नी शारदा देवी को मैदान में उतारा है। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी सौमयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, सूर्या त्रिपाठी, नूर मोहम्मद, जुनैद अहमद सिद्दीकी, शाहिद अली, तीरथ अग्रहरी, आलोक बर्नवाल, सगीर अहमद, सुधीर सिंह, आनंद सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।