उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
कश्मीर को तबाह करने में है अमेरिका का हाथ : मौलाना गुलाम रसूल नूरी
November 1, 2017 3:42 pm
शाहिद रिज्वी ‘प्रभाव इंडिया ‘के लिए
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । कर्बला अमन और शांति का पैगाम देता है । दुनिया भर में हिंदुस्तान की अज़दारी मशहूर है ,क्योंकि यहां हर धर्म के लोग इमाम हुसैन का ग़म अपने अपने तरीके से मनाते हैं । कश्मीर को तबाह करने में अमेरिका का हाथ है । अमेरिका नहीं चाहता कि भारत सुपर पावर बने ।
उक्त बातें मौलामा गुलाम रसूल नूरी ने कही ।वह जिले के हल्लौर गाँव में पत्रकारों से रूबरु थे । वह यहाँ एक मजलिस को खेताब करने के लिए आये हुए थे । मौलाना ने कहा कि नौजवान ही मुल्क को आगे ले जाने के कूवत रखता है ,इस लिए उनके ज़ेहन में नकारात्मक सोच नही होनी चाहिए । निगेिविटी से न तो उनका भला होगा और न ही देश का कल्याण हो पायेगा ।
इस्लामी विद्वान मौलाना गुलाम रसूल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर में सभी धर्म के मानने वालों में ज़बरदस्त इत्तेहाद है । कश्मीर को तबाह करने में अमेरिका का हाथ है वह चाहता है कि भारत कश्मीर जैसे मुद्दे पर उलझ कर रह जाये ताकि वह सुपर पावर न बन पाये । मुल्क के सियासदानों को अमेरिका की चाल को समझना चाहिए ।कश्मीर के लोग अमन और शांति चाहते है सरकार को उनसे बात करनी चाहिए ।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को कश्मीर मुद्दे पर आपस मे बैठ कर बात करनी चाहिए । उन्होंने यह जोर देकर कहा कि अमेरिका की साजिश से बचना होगा । पत्थर बाज़ी मे भी अमेरिका का हाथ है । अन्त में उन्होंने कहा कि अल्लाह और इमाम के बताये हुए रास्ते से अलग हुए तो रूह और ईमान दोंनो खराब होता है ।