राजनीति को विचार केन्द्रित बनाना लोकतंत्र की बड़ी चुनौती : राजेन्द्र चौधरी
November 1, 2017 2:52 pm
संवाददाता
मेरठ । आज डॉ लोहिया के अनन्य सहयोगी रहे पूर्व सांसद महाराज सिंह भारती के 99 वें जन्मदिवस पर मेरठ कॉलेज मेरठ में लोकतंत्र की चुनौतियाँ विषयक विचार गोष्ठी में मुख्यअतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता/पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने सम्बोधित किया।मेरठ कॉलेज के मूट कोर्ट सभागार में श्री चौधरी ने महाराज सिंह भारती को याद करते हुए पिछले सात दशकों से लोकतंत्र की बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि 1968 में किसानों के जनवाणी आंदोलन के तहत महाराज सिंह भारती के साथ मेरठ जेल में रहते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ में स्पष्टता आयी।जिससे राजनीति को विचार केंद्रित बनाए रखने में मदद मिली।
श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान दौर में देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती सरकारों के चरित्र को जनहितैषी बनाने की है।आज देश में कुछ लोग जनता को गुमराह करते हुए उनके अधिकारों पर कब्जा करने में लगे हैं।साथ ही आमजन को धर्म/जाति में विभाजित करते हुए अमन-चैन बिगाड़ने का काम भी कर रहे हैं।ऐसे लोगों की सच्चाई जनता के सामने लाने का काम समाजवादियों को करना समय की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि गांधी,डॉ लोहिया,चौधरी चरण सिंह,महाराज सिंह भारती ने जो रास्ता दिखाया था उसे आगे बढ़ाने का काम समाजवादी ही कर सकते हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव इस अभियान में पूरी सक्रियता के साथ नौजवानों को लगातार समाजवादी विचारपरम्परा के महापुरुषों के विचारों को याद करने को प्रेरित कर रहे हैं।श्री यादव का स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र में जनता के समृद्धि और विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने की जिम्मेदारी निर्वाचित सरकारों की होती है।लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों/नौजवानों को निराश करने का काम किया है जबकि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने जनकल्याण को ही प्राथमिकता दिया था।
कार्यक्रम के बाद श्री राजेन्द्र चौधरी ने मेरठ कॉलेज परिसर में स्थित छात्रसंघ भवन परिसर गए और वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों से मुलाकात किया। विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम मुख्यअतिथि श्री राजेन्द्र चौधरी ने महाराज सिंह भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह ने किया।इस अवसर पर मेरठ कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती बी कुमार,प्रख्यात कवि श्री हरिओम पंवार,मेरठ सदर से विधायक श्री रफीक अंसारी,व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल,महाराज सिंह भारती के पुत्र श्री विनोद भारती एवं पौत्र श्री मनीष भारती, प्रो. एस के एस यादव,प्रो. मनोज शिवाज,प्रो विजय राठी,समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक श्री मणेंद्र मिश्रा मशाल,श्री राजीव चौधरी,नोमान मुर्तजा,वीरपाल डागा,मृदुला यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छात्र सभा के प्रदेश सचिव श्री अनुज जावला ने किया।गोष्ठी के प्रारंभ में छात्रसंघ के पदाधिकारियों अनुज बडाना छात्रसंघ अध्यक्ष एन ए एस कॉलेज, पूर्व छात्र संघ अध्यक्षगण जयराज चपराना,सम्राट मलिक,भानु चौधरी सहित सुरभि यादव,नेहा गौड़ एवं सुमन यादव ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह दिया ।