जिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्र
बलरामपुर में घर-घर में रही दीवाली की धूम, हुई गणेश और लक्ष्मी की आराधना
October 31, 2016 2:18 am
बलरामपु से राधिका सिंह प्रभाव इंडिया के लिए
बलरामपुर : दीपों व प्रकाश का पर्व दीपावली रविवार को धूमधाम से बनाया गया। प्रकाश के इस पर्व पर शगुन के लिए लोगों ने भवनों को रंग बिरंगी झालर, फूल माला आदि से विधिवत सजाया। घर-घर गणेश लक्ष्मी की पूजा कर सुख, समृद्धि व सद्भाव की कामना की। व्यापारियों ने अपनी दुकानों में मुहूर्त के अनुसार पूजन किया। बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ-साथ रंग बिरंगे फूल माला व मिठाई की जमकर बिक्री हुई। परेड ग्राउंड पर सजी पटाखों की दुकान पर भीड़ लगी रही। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में पटाखा खरीदने के लिए गजब का उत्साह दिखा। लोग दुकान पर चाइनीज पटाखों का बहिष्कार कर स्वदेशी पटाखों की मांग करते दिखे। किशोर व बड़ों में भारतीय सेना व मोदी के नाम पर तैयार किया गए राकेट, चटाई, बम, सिलेंडर बम आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं बच्चे अपनी मनपसंद फुलझड़ी, जलेबी, अनार, सांप आदि पटाखे खरीदते दिखे। रविवार को गौधुली होने के साथ ही मंदिर, घर, दुकान व प्रतिष्ठानों में शंख, घंटी के साथ गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। पूजा समाप्त होने के साथ ही वातारण में रंग बिरंगे पटाखों का जश्न शुरू हो गया। आसमान में चारों ओर उड़ रहे रंग बिरंगे पटाखों की रोशनी आसमान में बिखर गई।