ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_171026_202647659-600x450

मदरसे के बच्चों का अनुशासन प्रशंसनीय है : चन्द्रशेखर

PhotoPictureResizer_171026_202647659-600x450

सग़ीर ए खाकसार/वरिष्ठ पत्रकार

बढ़नी-सिद्धार्थनगर। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।इन्हें सच्चा और अच्छा नागरिक बनाना हम सबको फ़र्ज़ है।बचपन में बच्चों को दिया गया संस्कार जीवन भर उन्हें याद रहता है।मदरसे के बच्चों का अनुशासन प्रशसनीय है। यह विचार एस एस बी बढ़नी के इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने व्यक्त किया।श्री चंद्र शेखर स्थानीय उपनगर में स्थित जामिया अहले सुन्नत इशातुल इस्लाम में ड्रेस वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने ने कहा कि मदरसे में मिनी आई टी आई से बच्चों में कौशल का विकास होगा।वो आत्म निर्भर होंगे। मदरसे में  गुरुवार को  530 छात्र छात्राओं को डबल सेट मे ड्रेस वितरण किया गया । ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उंठे । इससे पूर्व  प्रधानाचार्य मौलाना मो०दाऊद मिसबाही ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया।श्री मिस्बाही ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर मदरसे के सहायक अध्यापकगण मौलाना विलाल अहमद कादरी,मौलाना आफताब अहमद,मौलाना अरमान अली,मौलाना अमीरूलाह कादरी, मौलाना अ०मोबीन,मौलाना सफीकुल्लाह,एहसान  अली,मुस्तफा,हफीज, मो०अजमल,हामिद रजा,मौलाना मो0 नासिर,लैश मोहम्मद आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india