उत्तर प्रदेशशख्सियतसिद्धार्थनगर
इटवा के वरिष्ठ समाज सेवी चेतन उपाध्याय का निधन , रोड ऐक्सीडेंट में हुई उनकी मौत, शोक की लहर
October 26, 2017 2:16 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
इटवा – सिद्धार्थनगर । वरिष्ठ समाजसेवी 45 वर्षीय चेतन उपाध्याय का बीती रात एक रोड ऐक्सीडेंट मेे निधन हो गया । बताया जाता है कि उनकी गाड़ी उन्हीं के गाँव के करीब एक पेड़ से टकराव गई , फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से घायल हो गये ,स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें बस्ती रिफर कर दिया जहां पगुँचते ही उनकी मौत हो गई । चेतन उपाध्याय वरिष्ठ समाजसेवी और स्थानीय स्तर पर सियासत में अच्छी पकड़ भी रखते थे । वह पिछली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडे थे और काफी कम वोटों से हारे थे । वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गये है ।उनके असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।