ताज़ा खबर

फोटो : भंडारे में भाग लेते लोग

डुमरियागँज में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन, दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब

फोटो : भंडारे में भाग लेते लोग
फोटो : भंडारे में भाग लेते लोग

 

मोहम्मद इस्माईल ‘प्रभाव इंडिया’ के लिए

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर एक  विशाल भंडारा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस भंडारे के आयोजक बाबा तिलक राम और नवाब भाई रहे ।

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर खीरा मंडी में आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया और श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । इस कार्यक्रम में मधुसूदन अग्रहरि , जफर अहमद उर्फ बब्बू , श्यामसुंदर अग्रहरि, अशोक गुप्ता , चंद्रप्रकाश, अब्दुल्ला , विनोद ,शिवम निषाद, मोहम्मद इस्माइल , मन्नू भाई इरफान ,रामदेव, राजू कसौधन, गुड्डू निषाद , सोनू , फिरोज खान आदि लोगो की उपस्थित उल्लोखनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india