ताज़ा खबर

फोटो : चोरी गया बिखरा सामैन

ढेबरुआ थाना के सकरौरा गाँव के दो घरों में चोरी, लाखों के सामान ले उड़े चोर

फोटो : चोरी गया बिखरा सामैन
फोटो : चोरोे द्वारा बिखेरा गया सामान , नकब

विकास हाड़ा की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के सकरौरा गाँव में बीती रात चोरों ने दो घरों में नकबजनी कर के लाखों का जेवरात, नकदी, कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार थानान्तर्गत के ग्राम सकरौरा निवासी आज्ञाराम चौधरी खाना खाकर घर के बरामदा में सोए थे। अंदर उनकी पत्नी व छत पर उनके बड़े लड़के और बहू सोये हुए थे, परिवार के अन्य सदस्य गांव के डिहवा पर आयोजित लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम देखने गए हुए थे। इसी दौरान चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और सीधी के रास्ते घर में घुस गए और घर के दो कमरों में रखा सोने की झुमकी, नथुनी, हार, मंगलसूत्र, चांदी की मक्खी आदि तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात, कपड़ों से भरा चार बाक्स लेकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी परिजनों को रात तीन बजे हुई जब आज्ञाराम की पत्नी शकुंतला कमरे का दरवाजा खुला देखकर शोर मचाना शुरू की तो परिवार के अन्य सदस्य जाग गए और छानबीन शुरू किए तो पता चला कि घर के पीछे के खेत में बक्सा पड़ा हुआ है और उसका ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा सामान गायब है। दूसरी घटना गांव के ही घनश्याम चौधरी के यहां घटित हुई, जहां चोरों ने घनश्याम के घर के पीछे से नकब काटा और उनके घर में से भी जेवर, कपड़ा, 20-25 हजार नकदी सहित दो बक्सों में रखा लगभग सवा लाख रुपये के सामान लेकर चोर फरार हो गए। नकब काटने के स्थान पर नल का दो पाइप, छीनी आदि बरामद हुई है। दोनों पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना ढेबरुआ पुलिस को दी है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लोगों ने जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में ढेबरुआ थाना अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india